प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 13 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। दो दिवसीय भ्रमण पर बेल्हा आईं राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रतिभा कुशवाहा वन स्टॉप सेंटर के शौचालय में गंदगी और महिलाओं के कक्ष की खिड़कियां टूटी देखकर बिफर पड़ीं। उन्होंने जिला प्रोबेशन अधिकारी को फटकार लगाते हुए सुधार का निर्देश दिया। जन सुनवाई में महिलाओं की ओर से दर्ज कराई गई शिकायतों का प्राथमिकता से निस्तारण करने का निर्देश सम्बंधित अफसरों को दिया। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रतिभा कुशवाहा बुधवार को बेल्हा पहुंची। भुलियापुर स्थित वन स्टॉप सेंटर का रखरखाव और संरक्षित महिलाओं को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी करने पहुंची सदस्य को हर कदम पर खामियां मिली। उन्होंने जिला प्रोबेशन अधिकारी रामबाबू को फटकार लगाते हुए सुधार का निर्देश दिया। कहा कि महिलाओं को मिलने वाली सुविधाओं मे...