सिद्धार्थ, जनवरी 22 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने बुधवार को महिला कल्याण विभाग की ओर से संचालित वन स्टॉप सेंटर तथा चाइल्ड हेल्प लाइन का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाओं, कार्मिकों की उपस्थिति एवं पीड़ितों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया गया। चाइल्ड हेल्प लाइन के निरीक्षण के समय डीएम के समक्ष संवासी पंजिका के अनुसार दिसंबर 2025 में दो व जनवरी 2026 में चार बच्चों के संवास की पुष्टि हुई। चाइल्ड हेल्प लाइन के एक कक्ष में विशेष दत्तक ग्रहण इकाई के संचालन के लिए आवश्यक सामग्री सुरक्षित रखी गई है, जबकि कार्मिकों की भर्ती प्रक्रिया प्रचलित है। डीएम ने डीपीओ विनय सिंह को निर्देशित किया कि कार्यालय की दीवारों पर डीएम, एसपी एवं डीपीओ के मोबाइल नंबर अंकित कराए जाएं तथा कार्यालय का साइन बोर्ड भी शीघ्र लगवाय...