पीलीभीत, नवम्बर 29 -- पीलीभीत। वन स्टाप सेंटर की टीम ने महिला अस्पताल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। मनोसामाजिक परामर्श दाता ने वन स्टॉप केंद्र पर मिल रही पांच सुविधाओं के बारे मे बताया। अगर किसी हिंसा से ग्रसित महिला है तो उसको पांच दिन का शेल्टर, काउंसलिंग सुविधा, मेडिकल सुविधा, विधिक सहायता व महिला पुलिस चौकी के बारे में जानकारी दी। स्टाप नर्स ने महिलाएं एवं बालिकाओं को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के विषय में जागरूक किया गया। बालिकाओं को शिक्षा के महत्व के प्रति जागरूक किया गया साथ ही महिलाओं को आत्मनिर्भर होने के लिए कहा गया। केस वर्कर धीरज मौर्य ने कार्यक्रम में मिशन शक्ति के उद्देश्य के बारे में महिलाओं को अवगत कराया। इसी क्रम में सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी । कार्यक्रम में मनोसमाजिक...