मुजफ्फर नगर, मई 15 -- वन स्टाप सेंटर की मैनेजन पूजा नरूला के खिलाफ डीएम ने जांच बैठा दी है। जांच के लिए दो सदस्य कमेटी बनाई है, जो मैनेजर पर लगे आरोपों की जांच कर रिपोर्ट डीएम को सौपेंगी। इसके बाद आरोपी सेंटर मैनेजर पर कार्रवाई होगी। वन स्टाप सेंटर मैनेजर आउट सोर्स पर विभाग में तैनात है। पिछले दिनों गाजावाली निवासी दीपा रानी ने जिला प्रबोशन कार्यालय पर पहुंचकर वन स्टाप सेंटर मैनेजर की शिकायत की थी, लेकिन जिला प्रोबेशन कार्यालय में महिला को प्रवेश नहीं मिलने पर पीड़िता ने अन्य लोगों ने साथ कार्यालय के बाहर ही वन स्टाप सेंटर मैनेजर से वार्ता की। इस दौरान सेंटर मैनेजर पूजा नरूला पर आरोप लगाया कि उन्होंने विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर डेढ लाख रुपये लिए हैं, लेकिन इस दौरान पूजा नरूला पीड़िता पर ही उसका मकान खरीदने की बात करने लगी। इसके बाद ...