पीलीभीत, सितम्बर 27 -- वन स्टाप सेंटर पर जा रही किशोरी अचानक जिला अस्पताल के समीप तालाब में कूद गई। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने किसी तरह किशोरी को तालाब से बाहर निकाला। इसके बाद किशोरी को पुलिस जिला अस्पताल लेकर गई। मेडिकल चेकअप होने के बाद किशोरी को वन स्टाप सेंटर पर भेज दिया गया है। थाना बरखेड़ा क्षेत्र के एक गांव की निवासी किशोरी थाना गजरौला क्षेत्र के एक गांव के निवासी युवक के साथ चली गई थी। इस मामले में थाना बरखेड़ा पुलिस ने किशोरी के पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने किशोरी को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। शुक्रवार को किशोरी दोबारा आरोपी युवक के घर पहुंच गई और जबरन रहने की जिद करने लगी। किशोरी ने युवक के घर पर जमकर हंगामा भी किया। इसकी सूचना युवक के परिजनों ने डायल 112और थाना गजरौला ...