देवरिया, अप्रैल 25 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिले के वन स्टाप चाइल्ड केयर सेंटर के कर्मियों का कारनामा सामने आया है। सदर रेलवे स्टेशन पर बरामद बालिका ने 1500 रुपये कर्मियों द्वारा ले लेने का आरोप लगाया है। अब वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उधर बालिका के पिता ने इसकी शिकायत जिला प्रोबेशन अधिकारी से लिखित शिकायत की है। शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच शुरू हो गई है। बिहार के बेगूसराय जनपद के सिमरी निवासी 10 वर्षीय बालिका वैष्णवी ब्रेन ट्यूमर से ग्रसित है और उसका एम्स दिल्ली से उपचार चल रहा है। आरोप है कि वह 16 सितंबर 2024 को अपने पिता के साथ वैशाली एक्सप्रेस से दिल्ली जा रही थी। अचानक वह सदर रेलवे स्टेशन पर उतर गई। आरपीएफ ने उसे चाइल्ड लाइन को सौंप दिया। कर्मचारी बालिका को लेकर वन स्टाप सेंटर चले गए। गोरखपुर जाने पर पिता को इसक...