सोनभद्र, फरवरी 18 -- म्योरपुर, हिटी। स्थानीय विकास खंड के सभागार परिसर में वन समिति के अध्यक्ष व सचिवों की आवश्यक बैठक 23 फरवरी को 11 बजे से बुलाई गई है। ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर मानसिंह गोंड ने बताया कि बैठक में राजस्व विभाग, वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहेंगे। कहा कि आदिवासी वनवासियों के लिए बना वनाधिकार कानून के तहत अभी भी लोगों को वनाधिकार का पट्टा पूरी तरह नहीं मिल पाया है। इस मुद्दे पर भी चर्चा होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...