बुलंदशहर, सितम्बर 19 -- वन क्षेत्राधिकारी आदित्य सिंह ने बताया कि डीएफओ डा. हरेंद्र सिंह के निर्देशन में वन संरक्षित क्षेत्र में अवैध निर्माण और मिट्टी का भराव करने वालों पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि खुर्जा-जेवर मार्ग पर सड़क के दोनों ओर संरक्षित वन भूमि है। जिस भूमि पर कोई भी बिना केंद्र सरकार की अनुमति के भराव नहीं कर सकता है। भराव करने पर जुर्माने के साथ-साथ चार से सात वर्ष की सजा का प्रावधान भी है। पिछले कुछ दिनों से जेवर मार्ग पर सड़क किनारे खाई को मिट्टी डालते हुए भराव किया जा रहा है। जिससे पेड़-पौधों को नुकसान पहुंच रहा है। इसके साथ ही यह वन संरक्षित क्षेत्र भी नष्ट हो रहा है। इसके चलते कार्रवाई शुरू की गई है। वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि दो लोगों को नोटिस भेजे गए हैं। जिनमें से एक ने नोटिस रिसीव नहीं किया, तो उ...