लोहरदगा, जुलाई 30 -- कुडू , प्रतिनिधि।लोहरदगा कुडू के अविराम कालेज आफ एजुकेशन टिको के तत्वावधान में इस माह निरंतर चल रहे पौधारोपण कार्यक्रम के तहत कुडू के पंडरा गांव में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि लोहरदगा के डीएफओ अभिषेक कुमार ने कहा कि कार्बन उत्सर्जन, जलवायु परिवर्तन वर्तमान समय में विश्व की एक बडी चुनौती है। जिससे निपटने में वृक्षारोपण कारगर उपाय है। वन संरक्षण से ही लोगों का भविष्य सुरक्षित रहेगा। इससे पूर्व अविराम के सचिव इंद्रजीत भारती और अविराम कालेज के प्रशिक्षुओं ने डीएफओ का जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर पंडरा के मुखिया अमर महली, उपमुखिया मुमताज पवरिया, जिला परिषद सदस्य गंगोत्री देवी, प्रधानाचार्य शशि भूषण,पंचायत सचिव परमेश्वर उरांव, लाल नवल नाथ शाहदेव, लाल राधेश्याम नाथ शाहदेव, गुड्डू लाल आदि ने संयुक्त रूप स...