गुमला, अगस्त 2 -- भरनो, प्रतिनिधि। प्रखंड के अमलीया गांव निवासी संयुक्त वन प्रबंधन समिति के सदस्य जगजीवन सिंह को वन संरक्षण और संवर्द्धन में उल्लेखनीय योगदान के लिए झारखंड विधानसभा परिसर में आयोजित 76वें राजकीय वन महोत्सव में सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा शुक्रवार को आयोजित किया गया था।जगजीवन सिंह को झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविंद्रनाथ महतो और उपस्थित मंत्रियों द्वारा प्रशस्ति पत्र और 21 हजार रुपये का चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया। उन्होंने ग्रीष्मकालीन वनाग्नि से अमलीया पीएफ क्षेत्र को लगातार कई वर्षों से ग्रामीणों के सहयोग से सुरक्षित रखा है।साथ ही उन्होंने विभाग और ग्रामीणों के बीच बेहतर सामंजस्य स्थापित करते हुए वन्यजीव संरक्षण में भी सक्रिय भूमिका निभाई है। वे अन्य गांवों के जंगलों को ...