कोडरमा, मार्च 1 -- चंदवारा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के सुदूरवर्ती ग्राम पंचायत बेंदी में वन समिति बेंदी व कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन समर्थित चाइल्ड लेबर फ्री माइका के संयुक्त तत्वावधान में वन सरंक्षण को लेकर जागरूकता सह रक्षा बंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वन समिति के अध्यक्ष कृष्णा सिंह घटवार ने कहा कि वनों की रक्षा हम सभी का नैतिक कर्तव्य है,इसे बचाना हमारे भविष्य के लिए बहुत ही आवश्यक है। चाइल्ड लेबर फ्री माइका के राज्य समन्वयक मुख्तारुल हक ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए जिस प्रकार से इस सुदूरवर्ती ग्राम पंचायत के लोगों ने पहल किया है वह दूसरे पंचायतो के लिए एक प्रेरणा है। आयोजित कार्यक्रम में शामिल बाल मित्र ग्राम ओकरचुआ, झरखी, बिशनपुर, बोनाबड़कीटाँड़, कुंभियातरी, बोंगादाह सहित अन्य ग्राम के ल...