देहरादून, नवम्बर 4 -- नंदादेवी बायोस्फियर रिजर्व चमोली के निदेशक वन संरक्षक पंकज कुमार के खिलाफ कर्मचारियों के आंदोलन का मंगलवार को वन मुख्यालय ने संज्ञान लिया है। पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ आरके मिश्रा की ओर से इस मामले में सात नवंबर को मुख्यालय में वन संरक्षक पंकज कुमार और कर्मचारी नेताओं की मध्यस्थता बैठक बुलाई है। वहीं मंगलवार को भी कर्मचारियों ने आंदोलन जारी रखा। वार्ता के नतीजे के बाद इस पर आगे निर्णय लिया जाएगा। कर्मचारियों ने वन संरक्षक पंकज कुमार पर उत्पीड़न का आरोप लगाकर सोमवार से आंदोलन शुरू कर दिया है। पहले चरण में चमोली में सभी कर्मचारी काली पट्टी बांधकर विरोध कर रहे हैं। जबकि 10 नवंबर को वन मुख्यालय का घेराव,मुख्यमंत्री और वन मंत्री के साथ पीसीसीएफ को ज्ञापन दिया जाना है। जबकि 11 नवंबर से राज्य भर में फारेस्ट गार्ड से लेकर रेंजर स...