हल्द्वानी, सितम्बर 13 -- हल्द्वानी। कार्बेट के डायरेक्टर और वन संरक्षक, पश्चिमी वृत्त डॉ. साकेत बडोला ने तराई पूर्वी वन प्रभाग का निरीक्षण किया। शनिवार को उन्होंने गौलापार में बनाए जा रहे जू सफारी, बायोडायवर्सिटी पार्क व गौला नदी से हो रहे भू-कटाव का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अवैध खनन रोकने, जू सफारी के कामों को गति देने समेत कई दिशा निर्देश दिए। उन्होंने गौला से हो रहे भू कटाव को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने को कहा। इस दौरान डीएफओ हिमांशु बागरी, एसडीओ अनिल जोशी, रेंजर सीएस अधिकारी समेत कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...