लातेहार, दिसम्बर 13 -- बेतला, प्रतिनिधि। अपनी 9 सूत्री मांगों के समर्थन में पीटीआर में कार्यरत वन-श्रमिकों का आगामी 16 दिसंबर से परियोजना कार्यालय मेदिनीनगर के समक्ष वन-प्रबंधन के खिलाफ बेमियादी हड़ताल प्रस्तावित है।जबकि 15 दिसंबर से एनटीसीए के गाइड लाइन के मुताबिक टाईगर एस्टीमेशन 2026 के प्रथम चरण की शुरुआत की जानी है।ऐसी स्थिति में वन-श्रमिकों का आंदोलन प्रबंधन के लिए सीधे तौर पर चुनौती बनता दिखाई दे रहा है। वहीं वार्षिक व्याघ्र गणना (टाईगर मॉनिटरिंग) जैसी महत्वपूर्ण प्रक्रिया प्रभावित होने की आशंका बढ़ गई है। यहां बता दें कि वन-श्रमिक जंगलों की जमीनी निगरानी,वन्य-जीवों के पगमार्क की पहचान, ट्रांजेक्ट सर्वे,कैमरा ट्रैप लगाने और फील्ड डाटा एकत्र करने जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में अहम भूमिका निभाते हैं। बिना वन-श्रमिकों के व्याघ्र गणना पर प...