अल्मोड़ा, सितम्बर 20 -- कुमाऊं वन श्रमिक संघ ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। महंगाई भत्ता नहीं देने और विनयमितीकरण नहीं होने पर नाराजगी जताई। ज्ञापन भेज जल्द समस्याओं के निदान की मांग की। वन श्रमिकों का कहना है कि एक नवम्बर 2023 से उन्हें महंगाई भत्ता नहीं दिया जा रहा है। महंगाई भत्ता नहीं मिलने से श्रमिकों में नाराजगी है। वन श्रमिकों को फिर से महंगाई भत्ता दिया जाय। चार दशक से वन श्रमिक निष्ठा से अपनी सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन श्रमिकों का अब तक विनियमितीकरण नहीं किया गया है। लंबे समय से श्रमिक विनियमितीकरण की मांग कर रहे हैं, लेकिन फिर भी अब तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। श्रमिकों ने जल्द से जल्द विनियमितीकरण की मांग की। यहां संघ के अध्यक्ष उत्तम सिंह, उपाध्यक्ष दीवान सिंह, महामंत्री हीरा सिंह बिष्ट, कोषाध्यक्ष शिवराज सिंह, राजेंद्र...