लातेहार, सितम्बर 21 -- बेतला, प्रतिनिधि । पीटीआर में कार्यरत वन श्रमिकों के पिछले छह माह से बकाए मजदूरी का भुगतान अबतक नहीं किया गया है। वन श्रमिकों ने बकाए मजदूरी भुगतान करने की मांग की। इससे वन श्रमिकों की आर्थिक स्थिति दयनीय और बेहद चिंताजनक बन गई है। वहीं वन-श्रमिकों को आसन्न दुर्गापूजा मनाने की चिंता भी सताने लगी है।वन श्रमिकों की माने तो रकम के अभाव में दुकानदारों ने उधार सामान देना बंद कर दिया है। मजदूरी-भुगतान नहीं होने से कई बीमार वन-श्रमिक रुपयों के अभाव में अपना व अपने परिजनों का ईलाज कराने को मोहताज हैं।अपनी जान जोखिम में डालकर दिन-रात जंगल और जानवरों की सुरक्षा में लगे वन श्रमिकों को इस बात का बेहद मलाल है कि ससमय मजदूरी का भुगतान नहीं होने से उन्हें एक-एक रुपया के लिए दूसरे का मोहताज होना पड़ता है। इसबारे में रेंजर उमेश कुमा...