लातेहार, नवम्बर 23 -- बेतला प्रतिनिधि । पीटीआर में कार्यरत वन-श्रमिकों ने झारखंड वन-श्रमिक यूनियन पलामू की बैनर तले रविवार को बैठक की।अध्यक्षता यूनियन के सिद्धनाथ झा ने की। संपन्न बैठक में गत जुलाई माह में पीटीआर प्रबंधन के साथ यूनियन के हुए समझौते को अबतक लागू नहीं करने के प्रति प्रबंधन के खिलाफ गहरा क्षोभ व रोष व्यक्त किया गया। वहीं वन-श्रमिकों की विभिन्न समस्याओं पर गहन विचार-विमर्श किया गया। साथ ही नवंबर माह के अंतिम तिथि तक समझौते को लागू नहीं किए जाने की दशा में दिसंबर के प्रथम सप्ताह में प्रमंडलीय परियोजना कार्यालय मेदिनीनगर के समक्ष यूनियन की बैनर तले रोषपूर्ण विरोध प्रदर्शन करने का सामूहिक निर्णय लिया गया।बैठक में यूनियन के महामंत्री मोबिन अंसारी,कोषाध्यक्ष अशोक सिंह,सुधीर तिवारी,अबुल हसन,लालदेव किसान,राम खेलावन सिंह,राकेश तिर्की...