पलामू, सितम्बर 12 -- मेदिनीनगर। वन शहीद दिवस के अवसर पर गुरुवार को पलामू टाइगर रिज़र्व में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान देशभर में प्रकृति और वन्यजीव संरक्षण के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वन शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया और वनों एवं वन्यजीव की रक्षा का संकल्प लिया गया। अतिथियों ने शहीद वनकर्मियों को पुष्प अर्पित कर नमन किया और उनके अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए संकल्प लिया। कार्यक्रम में विशेष रूप से प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) परितोष उपाध्याय, पलामू टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर सह मुख्य वन संरक्षक एसआर नाटेश, मुख्य वन संरक्षक प्रवेश अग्रवाल, पीटीआर के उपनिदेशक कुमार आशीष और प्रजेश कांत जेना सहित अन्य वनकर्मी शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...