पौड़ी, अक्टूबर 8 -- विकासखंड पौड़ी के सभागार में बुधवार को पहली क्षेत्र पंचायत बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने सभी विभागों को जनप्रतिनिधियों की उठाई गई समस्याओं को प्राथमिकता के साथ हल करने के निर्देश दिए। बैठक में से वन व लोनिवि विभाग के अफसरों के नदारद रहने पर डीएम ने उनका स्पष्टीकरण तलब किया। बुधवार को बैठक में ब्लॉक प्रमुख अस्मिता नेगी ने कहा कि योजनाओं के संचालन में जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी अनिवार्य है जिससे विकास योजनाओं का वास्तविक लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके। डीएम ने कहा कि जनप्रतिनिधि जनता और शासन-प्रशासन के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी हैं। उन्होंने अफसरों को बीडीसी की बैठकों में विभागीय योजनाओं के साथ जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई समस्याओं को प्राथमिकता के साथ हल करने के निर्देश दिए...