बस्ती, मई 28 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। बस्ती-अयोध्या फोरलेन पर बुधवार की भोर में हर्रैया थानांतर्गत रजौली ओझा गांव के पास एक आम लदी पिकअप व ट्रेलर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे के समय पिकअप के पीछे आ रहीं दो अन्य पिकअप भी टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गईं। हादसे में छह लोग घायल हो गए। सूचन पर पहुंची पुलिस व फायर बिग्रेड की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कप्तानगंज में भर्ती कराया। यहां एक की हालत गंभीर देख उसे चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। फोरलेन पर हर्रैया थानांतर्गत रजौली ओझा गांव के पास मरम्मत का कार्य चल रहा है। इसके चलते फोरलेन को कुछ दूरी के लिए वन-वे कर दिया गया है। बुधवार की भोर में बस्ती से अयोध्या की तरफ जा रही ट्रेलर की भिड़ंत सामने आ रही आम लदी पिकअप से हो गई। पिकअप में तेज टक्कर ल...