चम्पावत, मई 31 -- लोहाघाट। नगर में स्कूल समय में चल रही वन वे ट्रेफिक व्यवस्था में सुधार के लिए लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन दिया। पूर्व जिप. सदस्य सचिन जोशी ने ने एसडीएम नितेश डांगर को ज्ञापन देकर कहा कि स्कूली बच्चों की असुविधाओं को देखते हुए वन वे ट्रेफिक व्यवस्था के लिए प्रशासन का आभार व्यक्त किया है। जोशी ने व्यवस्था को और अधिक जनहितकारी बनाने हेतु कुछ आवश्यक सुझाव भी प्रस्तुत किए। कहा कि रविवार को वन वे व्यवस्था लागू नहीं होती है, जबकि अन्य राजपत्रित अवकाशों के दिनों में भी यह व्यवस्था लागू कर दी जाती है। इससे आम जनमानस, विशेषकर स्कूली बच्चों और उनके अभिभावकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। भविष्य में स्कूलों के राजपत्रित अवकाशों अथवा अन्य छुट्टियों के दिन वन वे व्यवस्था को लागू न किया जाए। इसके अतिरिक्त उपजिला चिकित्सालय लोहा...