रुद्रपुर, दिसम्बर 10 -- खटीमा। पॉलीप्लेक्स फैक्ट्री प्रबंधन ने बंदरों तथा लंगूरों से निजात दिलाने की मांग को लेकर उप प्रभागीय वनाधिकारी संचिता वर्मा को ज्ञापन सौंपा। फैक्ट्री प्रबंधन ने एसडीओ वर्मा को सौंपे ज्ञापन में कहा कि पॉलीप्लेक्स फैक्ट्री के कॉलोनी परिसर और प्लांट के अंदर बंदरों तथा लंगूरों के आतंक से कर्मियों व कॉलोनी वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इससे कॉलोनी परिसर में रहने वाले बच्चों में भय बना है। बंदरों व लंगूरों की संख्या इतनी ज्यादा है कि कॉलोनी में कर्मचारियों का आना जाना भी मुश्किल हो गया है। कॉलोनी परिसर में बन्दर तथा लंगूर कभी भी किसी को भी हानि पहुंचा सकते हैं तथा कई लोगों को काट भी सकते हैं। पिछले दिनों एक कर्मचारी को लंगूर ने हमला करने की कोशिश की और जब कर्मचारी हमले से बचने के लिए भागा तो वह गिर कर घायल...