इटावा औरैया, नवम्बर 12 -- फोटो 23 बाईपास की सड़क चौड़ीकरण के काम में जुटे मजदूर। इटावा, संवाददाता । शहर के नुमाइश चौराहा से होकर बाइस ख्वाजा होते हुए लायन सफारी रोड पर मिलने वाले दक्षिणी बाईपास के चौड़ीकरण का काम पीडब्ल्यूडी ने शुरू करा दिया है। एक साल से बाईपास के चौड़ीकरण में वन विभाग रोड़ा बना हुआ था। एनओसी न मिलने के कारण चौड़ीकरण का काम अधूरा पड़ा था । 3 करोड़ रुपए की लागत से दोनों तरफ ढाई ढाई फीट सड़क चौड़ी की जा रही है। काम पूरा होने के बाद मध्य प्रदेश से शहर में छोटे वाहन लेकर आने वाले लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी । नुमाइश चौराहा से बाइस ख्वाजा रोड होते हुए लायन सफारी रोड और टिक्सी मंदिर तिराहा से जुड़ने बाले दक्षिणी बाईपास पर दिनों दिन ट्रैफिक बढ़ता जा रहा है। कुछ समय पहले तक यह बाईपास वीरान रहता था और कम संख्या में लोग आते जाते ...