अलीगढ़, जून 30 -- लोक निर्माण विभाग ने चौड़ीकरण को लकर वन विभाग में एनओसी के लिए किया है आवेदन अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता रामघाट कल्याण मार्ग का निर्माण वन विभाग से एनओसी मिलने के बाद शुरू होगा। फिलहाल मरम्मत का काम चल रहा है। वन विभाग से निर्माण को लेकर एनओसी मांगी गई है। लोक निर्माण विभाग चौड़ीकरण का काम कराएगा। अधिशासी अभियंता प्रांतीय खण्ड योगेश कुमार ने बताया कि मार्ग संख्या 105, अलीगढ़-रामघाट कल्याण मार्ग की लंबाई 39 किलोमीटर है। इसमें चैनेज 0.000 से 3.185 किलोमीटर तक का भाग नगर निगम के स्वामित्व में है, जबकि चैनेज 3.185 से 39.000 किलोमीटर तक का भाग प्रांतीय खण्ड लोक निर्माण विभाग के स्वामित्व में है। इसके अलावा चैनेज 3.350 से 4.000 किलोमीटर तक का भाग सेतु निगम के अधीन है, जहाँ एप्रोच रोड का कार्य प्रगति पर है। मार्ग के चैनेज 25.150 किल...