रुद्रपुर, अगस्त 4 -- बोले हल्द्वानी असर - ट्रांसफार्मर के खुले चैंबर को किया कवर - 3 अगस्त को बोले हल्द्वानी के तहत प्राथमिकता से उठाई थी समस्या हल्द्वानी, संवाददाता हीरानगर स्थित वन विभाग व वन निगम की आवासीय कॉलोनी में लंबे समय से बिजली के खंभों पर लटकी बेल हट चुकी है। हिन्दुस्तान की टीम की ओर से मामले में लोगों की समस्या को प्रकाशित करने की बाद हरकत में आए उर्जा निगम ने ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में विद्युत पोलों पर जमी बेलों को हटाना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही अधिकारियों द्वारा बिजली संबंधी अन्य समस्याओं का समाधान भी किया जा रहा है। हीरानगर स्थित वन विभाग व वन निगम में लंबे समय से विद्युत तारों और खंभों पर जंगली बेल आदि लटकने की समस्या और ट्रांसफार्मर के खुले चैंबर की समस्या थी। इसे लेकर लोग कई बार शिकायत कर चुके थे। इसके बावजूद विभागीय...