विकासनगर, अक्टूबर 19 -- दीपावली को लेकर पछुवादून के जंगलों में उल्लुओं और आसन वेटलैंड में प्रवासियों परिंदों की सुरक्षा को लेकर वन विभाग अलर्ट मोड पर है। अंधविश्वास के चक्कर में कुछ लोग दीपावली की रात तांत्रिक क्रियाओं के लिए उल्लुओं की बलि देते हैं। वन विभाग ने आसन वेटलेंड क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है। संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। विभाग की कई टीमें लगातार पेट्रोलिंग पर हैं और उल्लू या अन्य वन्य जीवों का शिकार करते हुए पकड़े जाने पर वन अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उल्लू न सिर्फ रहस्यमयी दिखता है, बल्कि प्रकृति की दृष्टि से भी अत्यंत उपयोगी है। यह रात में साफ देख सकता है, गर्दन लगभग पूरी तरह घूम जाती है और संवेदनशील कान अंधेरे में भी शिकार की मौजूदगी को भांप लेते हैं। इसके टेढ़े नाखून और विशेष अंगुलियां इसे शिकार ...