रुद्रप्रयाग, सितम्बर 27 -- स्थानीय लोगों द्वारा बंदरों के हमले की घटना से जुड़ी शिकायतें मिलने के बाद वन विभाग ने बंदर पकड़ने की कार्यवाही शुरू कर दी है। रुद्रप्रयाग डिविजन की तीनों रेंजों से वन विभाग मार्च तक कुल 1300 बंदरों को पकड़कर अन्यत्र ले जाने की कार्यवाही करेगा। जिससे लोगों को राहत मिल सके। अभी तक वन विभाग ने 351 बंदरों को पकड़ लिया है। बीते लम्बे समय से रुद्रप्रयाग नगर के साथ ही नगर पालिका के अधिकांश वार्डो में बंदरों का आतंक बना है। स्थानीय लोगों पर बार-बार हमले की घटनाएं प्रकाश में आती रही है जबकि स्कूली बच्चों, महिलाओं को घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया था। बंदर राहगीरों के हाथों से भी सामान खींचकर ले जा रहे हैं। स्थानीय लोगों की शिकायतों पर वन विभाग ने रुद्रप्रयाग डिविजन के उत्तरी जखोली, खांकरा और रुद्रप्रयाग रेंज से अभी ...