मैनपुरी, अक्टूबर 5 -- शहर के स्टेशन रोड पर रात के समय काटे गए बरगद के पेड़ के मामले में वन विभाग ने मौनी साध ली है। बरगद के पेड़ पर रात के समय आरी चलाने वालों के सीसीटीवी फुटेज विभाग के पास मौजूद हैं। लेकिन पेड़ काटने वाले इन पर्यावरण के दुश्मनों के खिलाफ न तो विभाग में मुकदमा पंजीकृत किया गया और न ही कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई। हालांकि रात के समय अधकटे पेड़ की सुरक्षा के लिए वन दरोगा द्वारा गश्त किया गया। मामले में कार्रवाई न होने से शहर के लोगों में गुस्सा फैल रहा है। शहर के स्टेशन रोड पर टीपी गार्डन वाली गल के नुक्कड़ पर बरगद का पेड़ खड़ा है। इस पेड़ पर शुक्रवार की रात में तीन युवकों ने मुंह बांधकर आरी चलाई। पेड़ की जड़ को लगभग आधा काट दिया गया। लेकिन लोगों के आ जाने पर ये पेड़ काटने वाले गली में भाग गए। वन विभाग को इन युवकों के स...