लातेहार, जुलाई 7 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह वन विभाग में शवदाह की लकड़ी कई सालों से नही है। ग्रामीणों को लकड़ी के अभाव में शवदाह में काफी परेशानी हो रही है। शवदाह की लकड़ी उपलब्ध कराने के प्रति न वन विभाग गम्भीर है और न ही जन प्रतिनिधि इस तरफ ध्यान दे रहे हैं। बताया जाता है कि जंगलों में काफी संख्या में सूखे पेड़ गिरे रहते हैं। उसे तस्करों के द्वारा ठिकाने भी लगाए जाते हैं। उक्त सूखे लकड़ियों को वन विभाग द्वारा संग्रह किया जा सकता है और उस लकड़ियों को सरकारी दर पर शवदाह के लिए लोगो को उपलब्ध कराया जा सकता है, लेकिन ऐसा नही किया जा रहा है। लोगो का कहना है कि शवदाह के लिए लकड़ी का इंतजाम करने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है। शवदाह की लकड़ियां जब इंतजाम किसी तरह होता है, तब जाकर शव को दाहसंस्कार के लिए श्मशान घाट पर ले जाया जाता है। कई जगह दौड़ लगान...