लातेहार, अगस्त 19 -- बेतला, प्रतिनिधि । पार्क परिसर में फैली झाड़ियों की सोमवार को साफ-सफाई करने गए दर्जनों मजदूरों को उस समय मायूस हो लौटना पड़ा, जब मेन गेट पर तैनात गार्ड ने सोमवार को पार्क में काम बंद होने की बात बताई। इसबारे में पार्क मेन गेट से लौट रहे मजदूर हरु भूईंया, जनेश्वर भूईंया,कमलेश भूईंया,प्रगास सिंह, बिनोद परहिया,कौशिल्या देबी, सरिता देबी,चिंता देबी, आदि ने बताया कि वे सभी बीते शनिवार को वनरक्षी संतोष सिंह के आदेश से पार्क में झाड़ियों की साफ-सफाई की है। पर गत रविवार से उन्हें काम बंद होने का हवाला दे वनकर्मियों द्वारा बैरंग वापस कर दिया जा रहा है। ऐसे में वे दो दिन से नाहक में हलकान हो रहे हैं। क्योंकि दैनिक मजदूरी ही उनके जीविकोपार्जन का एकमात्र जरिया है। वहीं मामले में वनरक्षी संतोष सिंह बी ने कुछ अपरिहार्य कारणों से दो ...