बगहा, नवम्बर 13 -- वाल्मीकिनगर, एक प्रतिनिधि। वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना पर्यटन के मामले में आज दुनिया के पटल पर बेहतरीन प्राकृतिक और नैसर्गिक सुंदरता के समावेश से ख्याति बटोर रहा है। जिसके दीदार की लालसा लिए हर रोज सैकड़ों की संख्या में पर्यटक देश सहित विदेशों से पहुंचते है।और जल,जंगल, हरियाली, दर्शनीय स्थल,पहाड़ और जंगल में निवास करने वाले विभिन्न प्रकार के शाकाहारी, मांसाहारी जीव जंतुओं के साथ कीड़े मकोड़े और पक्षियों का नजदीकी से दीदार करते हैं और लुफ्त उठाते हैं। वैसे पर्यटक जो ऑनलाइन बुकिंग नहीं कर पाते हैं। और वह वन विभाग के जंगल कैंप स्थित नियंत्रण कक्ष पहुंचते हैं। और जंगल सफारी की चाह रखते हैं किंतु उनके पास कैश पैसा नहीं होता। वैसे पर्यटकों को जो ऑनलाइन पेमेंट करना चाहते हैं। परंतु वन विभाग द्वारा ऑनलाइन पेमेंट का विकल्प नहीं होने क...