फरीदाबाद, जुलाई 1 -- पलवल। मानसून का आगमन हो चुका है और सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं ने जिले को हराभरा बनाने के लिए पौधे लगाना शुरू कर दिए हैं। वन विभाग भी पलवल के वातावरण को स्वच्छ बनाने में बड़े स्तर पर पौधारोपण कराएगा। इसके लिए वन विभाग टेंडर जारी किया है। इसमें टेंडर पाने वाली कंपनी को पौधारोपण के साथ पिछले वर्ष लगाए गए पौधों की देखभाल भी करनी होगी। वन विभाग करीब पौने तीन करोड़ रुपये खर्च करेगा। फरीदाबाद का समीपवर्ती जिला पलवल भी प्रदूषण के प्रकोप से अछूता नहीं रहता है। दीवाली के बाद यहां पर भी प्रदूषण गंभीर स्थिति में पहुंच जाता है। लोगों को सांस लेने में काफी परेशानी होती है। इस बार वन विभाग ने बड़े स्तर पर पौधारोपण कर आने वाले वर्षों में प्रदूषण के स्तर को कमी लाने का प्रयास किया है। इसके तहत वन विभाग ने अपनी सभी छह खंडों पर बड़े स्त...