पीलीभीत, नवम्बर 20 -- पूरनपुर। वन विभाग की भूमि को उजाड कर खेती कराने और रुपये वसूल करने का सीमांत गांवों के लोगों ने आरोप लगाया है। इसको लेकर प्रदर्शन करने के बाद संयुक्त रूप से अलग-अलग शिकायती पत्र डीएम को भेजे गए हैं। ट्रांस शारदा के सीमांत गांव टांगिया बमनपुर भागीरथ के ग्रामीणों ने वन विभाग के कर्मियों की कार्यशैली को लेकर प्रदर्शन किया। इसके बाद डीएम लखीमपुर का को पत्र भेजा। डीएम को भेजे गए पत्र में गांव के रहने वाले अमरीक सिंह, परमजीत सिंह सहित कई लोगों ने कहा कि कि वन विभाग के कुछ कर्मचारी पैसे लेकर सरकारी भूमि को अवैध कब्जे के लिए खाली कराते हैं और जंगल क्षेत्र में पहुंचने वाले लोगों व जानवरों को नुकसान पहुंचा रहे हैं।आरोप है कि क्षेत्रीय वन विभाग कर्मचारियों ने उससे पांच हजार से लेकर बीस हजार रुपये तक की अवैध वसूली की। वन विभाग क...