लोहरदगा, अगस्त 28 -- लोहरदगा, संवाददाता। वन विभाग लोहरदगा की टीम ने अवैध लकड़ी के कारोबार के विरुद्ध मुहिम चला कर मंगलवार देर शाम करीब 50 हजार रूपए मूल्य की इमारती लकड़ी जब्त की है। सेन्हा थाना क्षेत्र के आरा गांव में लकड़ी माफिया के विरुद्ध छापेमारी अभियान डीएफओ अभिषेक कुमार के निर्देश पर वन विभाग की टीम के द्वारा चलाया गया। सखुआ के चौपहल को वन अपराधी ले जाने की तैयारी में थे। जिसकी सटीक सूचना पर कार्रवाई की गई। गौरतलब है कि वन और पठारी क्षेत्र में लकड़ी माफिया सक्रिय हैं। इनकी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए विभाग द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है। जब्त लकड़ी को फिलहाल वन कार्यालय परिसर में रखा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...