साहिबगंज, सितम्बर 20 -- साहिबगंज। उधवा-राजमहल मुख्य सड़क पर जामनगर के पास वन विभाग की टीम ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए 450 पीस सिमल चिरान पटरा से लदे भुटभुटिया वाहन को जब्त किया है। वन विभाग को अवैध लकड़ी ढोए जाने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना पर वनरक्षी पप्पू यादव व उनकी टीम ने सक्रियता दिखाते हुए वाहन को रोककर तलाशी ली। वन कर्मियों को देखते ही वाहन चालक वाहन छोड़ कर मौके से फरार हो गया। जांच के बाद वाहन से भारी मात्रा में सिमल चिरान पटरा बरामद हुआ। वन विभाग के अनुसार अवैध लकड़ी की तस्करी रोकने के लिए लगातार गश्ती एवं छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। मौके से वाहन जब्त कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। फोटो 15, जब्त लकड़ी व गाड़ी के साथ वनकर्मी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...