चंदौली, दिसम्बर 29 -- चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। चकिया के पहाड़ी क्षेत्र के जंगल चुरिया बस्ती में सोमवार को चंद्रप्रभा रेंज सहित अन्य पांच रेंजों की वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की। 30 हेक्टेयर में जंगल की जमीन पर अवैध तरीके से खेती करके किए गए कब्जे को तहसील प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में बुलडोजर की मदद से खाली करा दिया गया। वन विभाग की कार्यवाही से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। पुरानाडीह गांव के जंगल चुरिया बस्ती में जंगल की जमीन पर पिछले कई वर्षों से आसपास के गांव के लोगों ने कब्जा करके अपना घर बना लिया था और जंगल की जमीन पर अवैध तरीके से खेती कर रहे थे। मामले को लेकर कई बार विभागीय शिकायत को संज्ञान में लेकर डीएफओ बी शिव शंकर ने तत्काल अतिक्रमित जमीन को मुक्त कराने के निर्देश दिए। सोमवार की दोपहर चंद्रप्रभा रेंजर अखिलेश द...