चंदौली, फरवरी 4 -- चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। प्रभागीय वनाधिकारी के निर्देश पर क्षेत्रीय वन अधिकारी चकिया रेंज अश्वनी कुमार चौबे ने नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित 22 फर्नीचर और आरा मशीन व्यवसाईयों को नोटिस जारी किया। चेताया कि स्टॉक रजिस्टर और अन्य अभिलेख पूर्ण नहीं पाए गए तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। वन क्षेत्राधिकारी अश्वनी कुमार चौबे ने बताया कि चकिया और आसपास के जंगलों में वृहद पैमाने पर कीमती सागौन और इमारती लकड़ियों के जंगल है। ऐसे में चकिया नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में धड़ाधड़ फर्नीचर की दुकानें खोली जा रही हैं। इन दुकानों पर इन्हीं जंगलों से अवैध तरीके से काटी गई लकड़ियों का इस्तेमाल किया जा रहा है। जंगलों का कटान पूर्ण रूप से प्रतिबंधित हो। इसके लिए पांच आरा मशीनों सहित 22 फर्नीचर के व्यवसाईयो...