साहिबगंज, अक्टूबर 12 -- साहिबगंज। वन विभाग की टीम ने शुक्रवार की रात को चानन में गंगा किनारे क्षेत्र में विशेष अभियान चलाते हुए अवैध रूप से काटी गई 15 बोटा सिसम व सेमल लकड़ी को जब्त किया है। यह कार्रवाई वनरक्षी अंकित झा के नेतृत्व में की गई।मौके पर से लकड़ी जब्त कर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है। यह जांच की जा रही है कि इस अवैध कटाई एवं परिवहन में कौन-कौन लोग संलिप्त हैं। जांच के बाद संबंधित तस्करों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी। वन विभाग की ओर से अवैध लकड़ी तस्करी पर लगातार निगरानी रखी जा रही है । इस तरह की गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जा रहे हैं। फोटो 20, जब्त लकड़ी के साथ वन कर्मी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...