महाराजगंज, अप्रैल 30 -- लक्ष्मीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। लक्ष्मीपुर रेंज अंतर्गत रिसालपुर के बागीचे में वन विभाग की टीम ने छापेमारी कर सागौन की कीमती 8 बोटा लकड़ी बरामद की है। यह कार्रवाई एसडीओ लक्ष्मीपुर एसके सिंह के नेतृत्व में हुई। अचलगढ बीट के अंतर्गत एक वन क्षेत्र में तस्करों द्वारा सागौन काटकर लकड़ी के बोटे को बागीचे में छिपाया गया था। विभाग को इसकी गोपनीय सूचना मिली, जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए एसडीओ लक्ष्मीपुर एसके सिंह के नेतृत्व में वन क्षेत्राधिकारी वेदप्रकाश शर्मा, वनदरोगा आलोक मिश्रा, वन रक्षक कुलदीप द्विवेदी, वीरेन्द्र सिंह और शैलेन्द्र पाठक ने संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया। छापेमारी के दौरान सागौन के कुल आठ बोटे बरामद किए गए। लेकिन कोई तस्कर नहीं पकड़ा जा सका। एसडीओ ने बताया कि वन तस्करों के खिलाफ ऐसी कार्रवाइ्र लगातार जार...