लखीमपुरखीरी, नवम्बर 19 -- पलिया व संपूर्णानगर रेंज में बाघ व तेंदुए द्वारा दो लोगों का शिकार किए जाने के बाद उन्हें पकड़ने के लिए अब ड्रोन कैमरे से उनकी निगरानी की जा रही है। सटीक लोकेशन मिलने पर हाथियों की भी मदद लेने का निर्णय लिया गया है। वन विभाग ने तेंदुए व बाघ को पकड़ने के लिए जो छह पिंजरे और 14 कैमरे लगाए हैं वह अभी लगे हुए हैं और उन पर बराबर नजर रखी जा रही है। बाघ की लोकेशन ट्रेस करने के लिए वनकर्मी लगातार गस्त भी कर रहे हैं। रेंजर विनय कुमार सिंह व उनकी तीन टीमें लगी हुई है। पलिया रेंज के ग्राम खुशीपुर में संपूर्णानगर में तेंदुए व बाघ द्वारा दो लोगों का शिकार किए जाने के बाद से उनको पकड़ने की कवायद चल रही है। पर अभी तक सफलता नहीं मिली है। पलिया रेंज में खुशीपुर, फरसहिया, मकनपुर, पटिहन समेत छह जगहों पर पिंजरे लगाए हैैं इसके साथ ही...