मुजफ्फर नगर, नवम्बर 6 -- हस्तिनापुर वन्य जीव अभ्यारण्य क्षेत्र में जलीय जीव जन्तुओं का शिकार करने वाले आरोपी को वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मोरना रेंज के क्षेत्रीय वनधिकारी रविकांत ने बताया कि वन विभाग की टीम को सूचना मिली की उत्तराखंड राज्य का एक शिकारी हस्तिनापुर वन्य जीव अभ्यारण्य क्षेत्र में जलीय जन्तुओं का शिकार कर रहा है। वन विभाग की टीम ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार करते हुए आरोपी के पास से एक नाव, जाल, रस्सी में बंधे कांटे व एक संरक्षित ब्लैक कॉमोरेंट (जल कव्वा) बरामद किया गया। जलीय जन्तुओं व मछलियों को शिकारी के कब्जे से मुक्त कर पानी में छोड़ दिया गया। पूछताछ में शिकारी ने अपना नाम नजाकत निवासी गांव जोगावाला जनपद हरिद्वार बताया। आरोपी का चालान कर जेल भेजा गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में डिप्टी रेंजर दीपक कुमार, अ...