कोडरमा, मार्च 25 -- कोडरमा, संवाददाता । जिले की वन परिक्षेत्र में खनन माफिया द्वारा अवैध खनन का कार्य जोरों से जारी है। कोडरमा के इंदरवा, लोकाई, छतरबर और कई जंगलों में अवैध खनन जोरों से चल रहा है। ताजा मामला वन विभाग कोडरमा की टीम ने छतरबर जंगल मे लावारिस अवस्था में दो बाइक को जब्त किया है। वन क्षेत्र पदाधिकारी वन्य प्राणी प्रक्षेत्र कोडरमा राम बाबू ने बताया कि वन विभाग की टीम द्वारा गस्ती के दौरान दोनों बाइक को संदिग्ध अवस्था में बरामद किया गया है। संभवत अवैध उत्खनन में शामिल लोग खनिजों के अवैध उत्खनन के बाद बाइक का उपयोग खनिज परिवहन के लिए किया जाता है। वन विभाग की टीम के आने की भनक लगने पर लोग बाइक छोड़कर फरार हो गए। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है। वन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है। मौके पर वनरक्षी छत्रपति शिवाजी आदि मौज...