विकासनगर, जुलाई 18 -- राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोरछा चकराता में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी हरेला पर्व के अवसर पर वन विभाग कनासर रेंज चकराता के तत्वावधान में फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया गया। विद्यालय प्रबंधन समिति गोरछा, ग्राम पंचायत कुनवा एवं छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने पौधरोपण में अपना सहयोग किया। रेंज अधिकारी कृष्ण भंडारी ने वनों के महत्व से समस्त अभिभावकों छात्र-छात्राओं एवं समस्त ग्रामवासियों को अवगत कराया। साथ ही विद्यालय के प्रधानाचार्य रघुवीर सिंह तोमर ने पौधरोपण में अभिभावकों का बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने पर उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि वन विभाग में अभिभावकों व शिक्षकों के सहयोग से विद्यालय परिसर में कई हजार फलदार, छायादार पौधों का रोपण किया। इस अवसर पर वन दरोगा रमेश कहेड़ा, वन आरक्षी निखिल, मयंक, किरण,...