भभुआ, जून 21 -- सबार के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित हुआ शिविर वनकर्मी, शिक्षक, छात्र-छात्रा व आमजनों ने योग से रोग भगाने के सीखे गुर (पेज चार) भभुआ/रामपुर, हि.टी.। वन विभाग व सबार के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शनिवार को योग शिविर आयोजित हुआ, जिसमें वनकर्मी, शिक्षक, छात्र-छात्रा व आमजनों को योग से रोग भगाने का गुर सीखाया गया। वन विभाग में डीएफओ चंचल प्रकाशम की देखरेख में सुबह सात बजे शिविर आयोजित हुआ। उन्होंने बताया कि शिविर में योगाभ्यास कराकर इसके महत्व की जानकारी दी गई। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को योग के अभ्यास के लिए प्रेरित करना, शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देना और विश्व भर में योग के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। योग से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य ठीक रहता है। उधर, रामपुर प्रखं...