हजारीबाग, मार्च 11 -- कटकमसांडी, प्रतिनिधि। वन विभाग ने मंगलवार को को मोटरसाइकिल में लदा लकड़ी को जब्त किया है । वनरक्षी श्रवण कुमार ने बताया कि बरगड्डा गांव के दुखन साव अपने मोटरसाइकिल पर कच्चा लकड़ी काटकर ले जा रहे थे । इस दौरान उन्हें बहिमर चेकपोस्ट के पास धर दबोचा । वनरक्षी ने मोटरसाइकिल चालक ‌सहित लकड़ी को वन परिसर क्षेत्र में ले ‌गए । जहां कुछ घंटे बाद मोटरसाइकिल और चालक को छोड़ दिया गया और लकड़ी को जब्त कर लिया गया ।इस संबंध में वनरक्षी श्रवण कुमार ने बताया है कि कच्चा लकड़ी बरामद किया है। इस मामले में मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...