बागेश्वर, अप्रैल 20 -- वन विभाग ने मेलाडुंगरी गांव में ट्रैप कैमरे लगा दिए हैं। इन कैमरों से क्षेत्र में घूम रहे गुलदार पर कड़ी नजर रखी जाएगी। कत्यूर घाटी में विभिन्न स्थानों पर गुलदार का आतंक बना हुआ है। गुलदार आबादी के बीच सड़कों में भी दिख रहा है। जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत है। लोग सायं होते ही घरों में दुबक जा रहे हैं। महिलाएं खेतों में जाने में डर रही हैं। क्षेत्र के मटेना, जिनखोला, बंड, अणा, मेलाडुंगरी, जिजोली, कौलाग, धैना, तिलस्यारी, लौबांज, सिटोली, माल्दे समेत दर्जनों गांवों में गुलदार आए दिन घूमते नजर आ रहा है। जिससे लोगों में काफी दहशत है। लोग डर से रात में शादी-बारातों में नहीं जा पा रहे हैं। खतरे को देखते हुए वन विभाग भी सक्रिय हो गया है। वन विभाग ने कैमरे लगा दिए हैं। लाउड स्पीकर से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। गश्त बढ...