शामली, जनवरी 16 -- शामली के गांवों में वन विभाग की भूमि पर हुए अवैध कब्जों के खिलाफ एनजीटी में चल रहे मामले में सुनवाई हुई। जिसमें वन विभाग ने न्यायाधिकरण को भूमि पर कब्जे और मुक्त कराने के लिए अब तक कार्यवाही से अवगत कराया। जिला वन अधिकारी ने कहा कि भू-माफिया और अतिक्रमणकारियों के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम, 1927 की सख्त धाराओं में कार्रवाई की है। झिंझाना क्षेत्र के गांव बीवीपुर जलालाबाद में खसरा संख्या 144, 155, 140, 134, 125 और 133 पर कब्जा पाया गया। खसरा संख्या 479 पर सतीश कुमार, ईश्वर और उमेश के खिलाफ कार्रवाई की गई। कैराना के अकबरपुर सुनेहटी में खसरा संख्या 120 और 221 पर जयपाल, लक्ष्मी, कर्मवीर और मोतीराम द्वारा अतिक्रमण किया गया।वहीं गांव बीवीपुर हतिया में खसरा संख्या 270 ख पर तसव्वर, शमशाद और हारून को नोटिस जारी किए गए हैं। 28 हस्तक्...