चंदौली, दिसम्बर 4 -- चकिया, हिन्दुस्तान संवाद । चंद्रप्रभा रेंज के उचहरा पेट्रोल पंप के पास बुधवार की सायं वन विभाग ने बिना कागजात के अवैध तरीके से गिट्टी लदे टिपर (मिनी ट्रक) को कब्जे में लिया। टिपर को वन अधिनियम के संबंधित धाराओं में सीज कर दिया गया। वन विभाग की कार्यवाही से अवैध तरीके से अभिवहन करने वाले वाहन स्वामियों में हड़कंप मचा हुआ है। चंद्रप्रभा रेंजर अखिलेश दुबे ने बताया कि चकिया अहरौरा मार्ग पर गस्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि बिना कागजात के गिट्टी लादकर मिनी ट्रक अहरौरा से चकिया की तरफ जा रहा है। जिस पर उसे उचहरा पेट्रोल पंप के पास घेराबंदी कर कब्जे में लिया गया। जांच के दौरान उसके पास लादी गयी गिट्टी का कोई कागजात नहीं मिला। इस दौरान डिप्टी रेंजर आनंद दुबे, वन दरोगा राम आशीष, सचिदानंद, रिशु चौबे, वन रक्षक मंदीप, शिवबख्श...