लखीमपुरखीरी, नवम्बर 10 -- ग्रामीणों के लिए आतंक का पर्याय बने बाघ को पकड़ने के लिए वन विभाग ने लगाए गए पिंजरों और कैमरों की लोकेशन बदल दी है। बाघ लगातार वन विभाग की टीम को चकमा देकर ग्रामीणों के पालतू और आवारा पशुओं को निवाला बना रहा है। पलिया तहसील के दोनों रेंजों में लगातार बाघ छुट्टा और पालतू मवेशियों पर हमला कर रहा है। बाघ को पकड़ने के लिए मझगई रेंजर अंकित कुमार ने पिंजरा व कैमरा लगवाने का कार्य शुरू कर दिया है। रेंजर ने बताया कि बसंतापुर कलां, बसंतापुर खुर्द व सेमरीपुरवा में बाघ ने छुट्टा व पालतू पशु को हमला कर मौत के घाट उतार दिया था। इसी को लेकर जिस जगह कैमरा व पिंजरा लगाया गया था। वहां पर बाघ कैमरे में ट्रैप नहीं हुआ। जिससे उसकी लोकेशन नहीं मिल पाती थी और न ही बाघ पकड़ में आता था। उन्होंने बताया कि अब वहां से पिंजरा व कैमरा हटाकर ...