अल्मोड़ा, दिसम्बर 15 -- अल्मोड़ा। नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में गुलदार की दहशत कम होने का नाम नहीं ले रही है। अब इसका असर स्कूली बच्चों और अभिभावकों पर पड़ रहा है। इसके तहत रविवार को वन विभाग की टीमों ने विद्यालयों में पढ़ने आने वाले बच्चों के अभिभावकों के साथ संपर्क साधा। वन क्षेत्राधिकारी मोहन राम आर्या ने बताया कि नगर सहित गांवों में गुलदार दिखाई देने की सूचना मिल रही है। किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो इसके लिए वन विभाग लगातार गश्त कर रहा है। लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके तहत टीमों ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय बल्टा, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बल्टा, जूनियर हाईस्कूल बल्टा और गांव में संवाद किया। साथ ही अभिभावकों के वार्ता की। इसके अलावा राजकीय प्राथमिक विद्यालय कांडे, गुलदार प्रभावित क्षेत्र गडस्यारी, ग्राम ...